पूर्णिया, जुलाई 27 -- प्रस्तुति: गुलशन कुमार कहरा प्रखंड की मोहनपुर पंचायत जिला मुख्यालय से महज छह किलोमीटर दूर है, फिर भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। हर घर नल जल, पंचायत सरकार भवन, स्वच्छता अभियान, सार्वजनिक शौचालय, सड़क और नाला निर्माण जैसी योजनाएं अधूरी हैं या पूरी तरह विफल हो चुकी हैं। अधिकांश वार्डों में पानी टंकी तो है, लेकिन पाइप टूटा हुआ है या मोटर बंद है। पंचायत सरकार भवन चार साल से अधूरा है। बिजली कटौती और जलजमाव की समस्या ने हालात बदतर कर दिए हैं। मोहनपुर पंचायत में 'हर घर नल जल' योजना का हाल बेहद खराब है। सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए पानी टंकी, पाइपलाइन और मोटर का निर्माण कराया, लेकिन कई जगह पाइपलाइनें टूटी हैं और कई वार्डों में पंप ही नहीं चल रहा। नतीजतन लोगों को आज भी शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कह...