भागलपुर, फरवरी 22 -- पतरघट प्रखंड के आधा दर्जन गांवों के पांच सौ से अधिक किसान नीलगाय के आंतक से परेशान हैं। प्रत्येक साल 25 लाख रुपए से अधिक की फसल का नुकसान होता है। हालत इतनी खराब है कि किसान खेती छोड़ पलायन को मजबूर हैं। किसानों ने संवाद के दौरान समस्याएं रखीं। 06 गांवों के किसान नीलगाय के झंुड के आतंक से हैं परेशान 01 व्यक्ति की नीलगाय के झुंड की चपेट में आने से हो चुकी मौत 25 लाख रुपए से अधिक की फसल हर साल होती बर्बाद तरघट प्रखंड क्षेत्र के कपसिया, कमलजड़ी, विशनपुर, कहरा एवं धबौली पश्चिमी, धबौली दक्षिणी एवं पामा पंचायत के हजारों किसान कई वर्षों से घोड़परास(नीलगाय) के आतंक से तंग आ चुके हैं। किसानों का फसल सहित बाग बगीचे को घोड़परास अपनी चपेट में लेकर बर्बाद कर रहा है। किसानों को अपनी फसल और बाग-बगीचे की रखवाली करना मसीबत बना हुआ है। लाख...