भागलपुर, मई 20 -- सहरसा नगर निगम के सराही वार्ड 40 के निवासी वर्षों बाद भी विकास की आस में बैठे हैं। लोगो के घरों में पानी घुसा हुआ है। इसे घर से निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग इसे लेकर नगर निगम एवं जिला प्रशासन को शिकायत करते तक चुके हैं लेकिन समाधान नहीं निकला। मजबूरन मुहल्ले के लोगों ने खुद से चंदा इकट्ठा कर सड़क पर जमा पानी की निकासी कराते हुए आने-जाने के लिए रास्ता निकाला है। उस पर मिट्टी एवं राबिश डाला गया है। उन्होंने कहा कि यहां नगर निगम की कोई सुविधा नहीं मिल रही है। कचरा उठाव कराना बंद है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। हिन्दुस्तान संवाद को दौरान लोगों ने अपनी परेशानी बताई। 15 सौ की आबादी वाले मोहल्ले सराही में जल जमाव बड़ी समस्या है 40 नंबर वार्ड नगर निगम के सराही मोहल्ला के लोगों का मामला 12 महीने इस मोहल्ले में लगा र...