भागलपुर, मई 28 -- बोले सहरसा : परिसर से अतिक्रमण हटाने को चले अभियान, हो गश्ती सहरसा जिले का अगवानपुरस्थित मंडन भारती कृषि महाविद्यालय अपनी अलग पहचान रखता है। बिहार सहित अन्य प्रान्त के 248 छात्र एवं छात्राएं यहां पर पढ़ाई कर रहे हैं। महाविद्यालय परिसर में एक ओर जहां छात्राओं के ठहरने के लिए छात्रावास का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है वहीं महाविद्यालय के उत्तरी भाग में छात्रों के लिए छात्रावास है। शैक्षणिक स्तर पर लगभग 18 वर्ष बाद यहां पीजी के दो विषय की पढ़ाई प्रारंभ हुई। इंटर्नशिप, स्वरोजगार के लिए समय- समय पर खासकर महिलाओं के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्या साझा की। 08 जिले के कृषि से संबंधित व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम होते हैं यहां 08 हजार से अधिक पेड़ महाविद्...