भागलपुर, सितम्बर 23 -- प्रस्तुति : गुलशन कहरा प्रखंड मुख्यालय से सटे बरियाही पंचायत की 10 हजार से अधिक आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। लंबे इंतजार के बावजूद यहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हो पाया, जिससे जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र या वृद्धा पेंशन जैसे छोटे कार्यों के लिए लोगों को प्रखंड कार्यालय का रुख करना पड़ता है। स्वास्थ्य केंद्र के अभाव में ग्रामीण प्राथमिक इलाज के लिए निजी क्लिनिक या सदर अस्पताल पर निर्भर हैं। हर घर नल-जल योजना भी कागजों में सिमटी है, लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। खेल मैदान न होने से युवा तैयारी नहीं कर पाते, विवाह भवन की भी भारी कमी है। नाला निर्माण नहीं होने से हल्की बारिश में ही जलजमाव हो जाता है। हरा प्रखंड मुख्यालय से सटे बरियाही पंचायत की हालत आज भी बदहाल है। दस हजार से अधिक की आबादी वाल...