भागलपुर, दिसम्बर 25 -- - प्रस्तुति : गुलशन कुमार सहरसा नगर निगम बनने के बाद भी वार्ड - 17 की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। अब तक यहां की सड़कें नहीं बन पाई हैं और जलजमाव की समस्या ने लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है। तीन वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से नाला बनाया गया था, लेकिन जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से घरों का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने कई बार आंदोलन कर समाधान की मांग की, पर नगर निगम से सिर्फ आश्वासन मिला। वार्ड में अब तक लाइट नहीं लगाई गई है और कई जगहों पर पुरानी लाइट खराब है। सार्वजनिक शौचालय और शुद्ध पेयजल की कमी से लोग परेशान हैं। स्थानीय नागरिकों ने "बोले सहरसा" अभियान के तहत इन समस्याओं को उठाते हुए शीघ्र समाधान की मांग की है।...