भागलपुर, दिसम्बर 30 -- - प्रस्तुति : गुलशन कुमार नगर निगम क्षेत्र का वार्ड - 5 आज भी दुर्दशा की कहानी कह रहा है। करीब चार हजार की आबादी वाला यह वार्ड बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। नाला निर्माण न होने से बरसात में गली-मोहल्लों में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। शुद्ध पेयजल, सड़क, स्ट्रीट लाइट और सार्वजनिक शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं अब तक उपलब्ध नहीं हैं। स्थानीय लोग वर्षों से नगर निगम और जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, मगर हर बार उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। नगर परिषद से नगर निगम बनने के बाद लोगों को विकास की उम्मीद थी, लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। हिन्दुस्तान के 'बोले सहरसा' अभियान के तहत लोगों ने वार्ड की बदहाली पर चिंता जताई है...