भागलपुर, नवम्बर 27 -- - प्रस्तुति : राजेश कुमार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड - 31 स्थित पुराना राइस मिल कैंपस, जिसे शहर का प्रमुख चिकित्सकीय और व्यावसायिक केंद्र माना जाता है, इस समय जलजमाव और नाले के गंदे पानी से बदहाल है। डॉक्टरों की कॉलोनी कहलाने वाला यह इलाका दुर्गंध, फिसलन और गंदगी से जूझ रहा है, जिससे मरीजों, दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। नाले के गलत ढलान के कारण पानी उल्टा सड़क पर फैलता है, जिससे संक्रमण और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। दोपहिया वाहन फिसलते हैं, बच्चों-बुजुर्गों को बाहर निकलना मुश्किल है। इस क्षेत्र में दर्जनों क्लिनिक, होटल, मॉल और दुकानें संचालित हैं, पर गंदगी ने व्यापार और शहर की छवि दोनों को बिगाड़ दिया है। स्थानीय लोगों ने नाले के पुनर्निर्माण, ढलान सुधार और स्थायी जल निकासी व्यवस्था की मांग की ...