भागलपुर, सितम्बर 17 -- प्रस्तुति : गुलशन कुमार वार्ड -3 अंतर्गत भेलवा के लोगों ने नगर निगम बनने के दो साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि नगर निगम क्षेत्र में शामिल होने के बाद शहर जैसी सुविधाओं की उम्मीद थी, लेकिन हालात अब भी पंचायत जैसे हैं। गली-मोहल्लों में न तो नियमित सफाई होती है और न ही कचरा उठाव। जगह-जगह बिजली की तार लटक रही है, स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। कई परिवारों को शौचालय तक उपलब्ध नहीं है। किसानों का कहना है कि नहरों में पानी नहीं आने से खेती प्रभावित हो रही है और उन्हें पंपसेट पर निर्भर रहना पड़ता है। पुलिस चौकी नहीं होने से चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि शहर का हिस्सा बनने के बाद यहां की तस्वीर बदल जाएगी। सफाई ...