भागलपुर, दिसम्बर 14 -- - प्रस्तुति: विजय झा नगर पंचायत में अपग्रेड हुए चार वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन बनगांव नगर पंचायत आज भी स्थायी कार्यालय भवन से वंचित है। कागजों पर विकास योजनाएं जारी रहीं, पर जमीनी सच्चाई यह है कि आज भी नगर पंचायत का संचालन गोसाई जी कुटी परिसर स्थित संत लक्ष्मीनाथ गोसाई संग्रहालय भवन में अस्थायी रूप से हो रहा है। इससे दूरदराज वार्डों के लोगों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है और कुटी परिसर में आयोजित ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेले की गरिमा पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। स्थायी भवन निर्माण, कचरा निस्तारण केंद्र, अतिक्रमण और विकास कार्यों में पारदर्शिता की कमी को लेकर जनता में रोष बढ़ रहा है। लगातार मिल रहे सुझाव अब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जवाबदेही और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सवाल स्पष्ट है- आखिर नगर पंचायत को अपन...