पूर्णिया, अगस्त 29 -- प्रस्तुति: प्रदीप कुमार चौधरी महिषी का आशो देवी प्यारे झा 2 उच्च विद्यालय आज बदहाली का शिकार है। 1957 में स्थापित यह विद्यालय कभी अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रसिद्ध था, लेकिन वर्तमान में भवन, शिक्षक और संसाधनों की भारी कमी से जूझ रहा है। विद्यालय में करीब 460 छात्र नामांकित हैं। जर्जर भवन और अनुपयोगी प्रयोगशाला की वजह से छात्रों को महज दो कमरों और एक फेबरिकेटेड हाल में पढ़ाई करनी पड़ रही है। हालांकि विद्यालय का चयन पीएमश्री विद्यालय के रूप में हो चुका है, लेकिन विकास की प्रक्रिया विभागीय फाइलों में उलझी पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र भवन निर्माण और संसाधनों की व्यवस्था नहीं हुई तो यह संस्थान अपनी ऐतिहासिक गरिमा खो देगा। महिषी प्रखंड का आशो देवी प्यारे झा 2 उच्च विद्यालय, जो कभी शिक्षा और विद्...