पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- - प्रस्तुति : अनुज कुमार सिंह सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना सोनवर्षाराज प्रखंड में अबतक धरातल पर नहीं उतर सकी है। अधिकांश पंचायतों में न टंकी बनी, न पाइप बिछाई गई और न ही जलापूर्ति शुरू हुई। कहीं फाउंडेशन डालकर काम अधूरा छोड़ दिया गया तो कहीं ग्रामीण प्लेटफार्म को मवेशियों के सामान रखने में उपयोग कर रहे हैं। अतलखा पंचायत के जम्हरा गांव में वर्षों पहले शुरू हुई योजना ठेकेदार की लापरवाही से अधर में लटकी हुई है। निर्माण सामग्री भी हटा ली गई और प्लेटफार्म बदहाली का प्रतीक बन गया है। ग्रामीणों ने कई बार विभाग से शिकायत की, पर कार्रवाई नहीं हुई। लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं, जिससे बीमारियां बढ़ रही हैं। बाढ़ग्रस्त इलाकों में आयरनयुक्त पानी लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है। सरकार के हर घर नल-जल के दावे काग...