भागलपुर, अगस्त 13 -- प्रस्तुति: अनुज सिंह सोनवर्षा राज प्रखंड मुख्यालय में शुद्ध पेयजल और सार्वजनिक शौचालय का घोर अभाव है। 19 पंचायत और एक नगर पंचायत वाले इस मुख्यालय में प्रतिदिन हजारों लोग, जिनमें महिलाएं, छात्राएं और ग्रामीण शामिल हैं, आते हैं। लेकिन न तो साफ पेयजल मिलता है और न ही उपयोग योग्य शौचालय। पुराने चापाकलों से आयरन युक्त पानी निकलता है, जिससे पेट संबंधी बीमारियों का खतरा रहता है। वर्षों पहले बने शौचालय जर्जर हो चुके हैं। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायतों में शौचालय बने, पर मुख्यालय आज भी शौचालय विहीन है। स्थानीय लोग बताते हैं कि अधिकारी रोज यहां से गुजरते हैं, फिर भी सुधार की पहल नहीं हुई। यहां अवर निबंधन कार्यालय, अस्पताल, विद्यालय, बैंक और कई अन्य दफ्तर होने के कारण दिनभर भीड़ बनी रहती है। इतनी बड़ी संख्या में लोगो...