भागलपुर, मार्च 29 -- आजादी के पूर्व स्थापित बनगांव गोशाला का अब तक जीर्णोद्धार नहीं हो सका है। प्रारम्भ के दिनों में इस गोशाला में काफी संख्या में गाय, बैल, बछिया, बाछा थे। क्षेत्र के पशुपालक किसान समय-समय पर गोशाला को अपने पशु दान देते थे। पशुओं के भोजन के लिए भी क्षेत्रीय किसान पुआल एवं नगद राशि दान देते थे। पर इनकी समुचित देखभाल नहीं होने से लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। 19 सौ 27 ईस्वी के आसपास ही बनगांव में किया गया था पशुओं के रखरखाव के लिए गोशाला का निर्माण 50 पशु वर्तमान मे बनगांव स्थित गोशाला के शेड में रखने की है क्षमता जिसे बढ़ाने के लिए लोगों ने की है मांग 05 प्रखंड कहरा, महिषी, नवहट्टा, सौरबाजार एवं सत्तरकटैया के पशुपालकों को इस गोशाला से मिलेगा लाभ बनगांव स्थित गोशाला अगर समृद्ध हो जाए तो क्षेत्र के पशुपालकों को उनके पशु रख...