पूर्णिया, अगस्त 8 -- प्रस्तुति: प्रदीप चौधरी कोसी दियारा और तटबंध के बाहरी इलाकों के लिए प्रमुख व्यवसायिक केंद्र गंडौल बाजार, आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। सहरसा जिला मुख्यालय से 28 किमी दूर महिषी प्रखंड स्थित यह बाजार लगभग 40 साल पुराना है। कुछ दुकानों से शुरू होकर अब यहां 400 से अधिक अस्थायी दुकानें चल रही हैं। बलुआहा-गंडौल कोसी पुल और सड़क निर्माण के बाद इसका तेजी से विस्तार हुआ, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के कारण इसका समुचित विकास नहीं हो सका। बाजार में न बिजली है, न पानी, न शौचालय, न पार्किंग और न ही मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स। इससे दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को परेशानी होती है। गंडौल बाजार में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। बाजार में बिजली, शुद्ध पेयजल, सार्वजनिक शौचालय और स्थायी दुकानें तक नहीं हैं। दूर-दराज से खरीदारी के लिए ...