भागलपुर, सितम्बर 6 -- प्रस्तुति : श्रुतिकांत सहरसा के एमएलटी कॉलेज का परिसर तीन दिनों तक कबड्डी के जुनून और रोमांच से गूंजता रहा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न कॉलेजों की 19 टीमों (11 पुरुष व 8 महिला) ने इस अंतर- महाविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लिया। खिलाड़ियों की फुर्ती, दमखम और दांव-पेंच से मैदान में बैठा हर दर्शक रोमांचित हुआ। तालियों की गूंज और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास पूरे आयोजन की असली पहचान बन गया। विशेष उत्साहजनक पहलू यह रहा कि महिला खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से साबित किया कि कबड्डी अब केवल पुरुषों का खेल नहीं रहा। छात्राओं ने टीम भावना, दमखम और साहस से दर्शकों को प्रभावित किया। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिस्पर्धा तक सीमित रहा, बल्कि क्षेत्र की खेल संस्कृति को नई दिशा भी दी। सहरसा के एमएलटी कॉलेज का परिसर ...