भागलपुर, मई 10 -- शहर के गांधी पथ का इलाका व्यावसायिक मामलों में अपनी अलग पहचान रखता है। लेकिन मौजूदा हालात में लगातार लग रहे जाम से स्थानीय दुकानदार, ग्राहक और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों ने कहा कि बारिश का समय आ गया है। लेकिन अभी तक जलनिकासी का कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गांधी पथ में कई जगहों पर नाला जर्जर होकर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसका पानी बाहर सड़क पर जमा रहता है। बिजली का तार हर जगह लटका है। इस कारण बड़ी गाड़ियों का आवाजाही बंद हो जाती है। इन समस्याओं को दूर करना चाहिए। संवाद के दौरान व्यवसायियों ने अपनी परेशानी बताई। 01 सौ से अधिक लोग चला रहे हैं इस सड़क में विभिन्न तरह की दुकानें 04 से पांच घंटे हर दिन इस बाजार में लगता है जाम, जिससे होती है परेशानी 20 से 25 दुकानदारों ने संवाद कार्यक्रम में रखी अप...