भागलपुर, मार्च 11 -- शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चलते हैं। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि हमलोग सवारी को एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचाने का काम दिन-रात करते हैं। ई रिक्शा चलाने से मिले पैसे से हमलोगों का गुजर-बसर होता है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि शहर में कहीं भी स्थायी ई-रिक्शा स्टैंड नहीं है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद में ई-रिक्शा चालकों ने अपनी समस्याएं बताईं। 05 हजार से अधिक ई-रिक्शा चालक हैं शहर के नगर निगम सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 04 से 05 सौ के करीब प्रतिदिन ई रिक्शा चलाकर चालक कर लेते हैं अपनी कमाई 02 से तीन वर्षों के अंदर शहर में ई- रिक्शा एवं उससे जुड़े लोगों की संख्या में बढ़ोतरी ई-रिक्शा चालक शहर के शंकर चौक, सुभाष चौक, महावीर चौक, वीरकुंवर सिंह चौक, मीर टोला सहित अन्य जगहों पर वाहन लगाकर सवारी को एक जगह से दूसरे जग...