भागलपुर, दिसम्बर 23 -- - प्रस्तुति : राजेश कुमार सिंह कभी शिक्षा की अलख जगाने वाला प्रियव्रत उच्च माध्यमिक विद्यालय, पंचगछिया आज मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। वर्ष 1916 में स्थापित यह ऐतिहासिक विद्यालय कभी कोसी क्षेत्र की शिक्षा का केंद्र माना जाता था। यहां से निकले अनेक छात्र देश-विदेश में ऊंचे पदों तक पहुंचे और विद्यालय का गौरव बढ़ाया। महान साहित्यकार नागार्जुन और हरिमोहन झा जैसी विभूतियां भी इसी संस्थान की उपज हैं। एक समय था जब यह विद्यालय शिक्षा, अनुशासन, खेल और संस्कृति का आदर्श उदाहरण था, लेकिन आज स्थिति बेहद चिंताजनक है। भवन जर्जर हो चुके हैं, संसाधनों की कमी और अव्यवस्था ने शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित किया है। स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों ने विद्यालय की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके पुनरुद्धार की मांग की है। सत्...