भागलपुर, दिसम्बर 11 -- - प्रस्तुति : रजनीश राजन नवहट्टा नगर पंचायत और केदली पंचायत के विद्यालयों में दो दशक से अधूरे भवन कार्य अब स्थानीय आक्रोश का कारण बन चुके हैं। सांसद मद, जिला योजना एवं सर्व शिक्षा अभियान से लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद भवन आज तक अधूरे हैं। मध्य विद्यालय नवहट्टा में बीस वर्ष पहले स्वीकृत तीन कमरों का भवन छत ढलाई के बाद अधूरा छोड़ दिया गया, जबकि केदली विद्यालय में वर्ष 2008 में स्वीकृत दो कमरों का निर्माण लिंटर तक ही सीमित रहा। विद्यालय परिसर अब गंदगी, टूटे ढांचे और उगे पेड़-पौधों से खंडहर में तब्दील हो चुका है। चार कमरों में सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई कठिन परिस्थिति में चलती है। विभागीय लापरवाही और संवेदक की जवाबदेही की कमी ने स्थिति और गंभीर बना दी है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि अधूरे भवनों का निर्माण तत्काल पूर...