भागलपुर, मई 3 -- शहर के गंगजला चौक पर आए दिन लग रहे घंटों जाम की समस्या से स्थानीय व्यवसायी एवं राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों ने बताया कि गंगजला चौक से हमेशा विभिन्न जगहों के लिए गाड़ियां गुजरती हैं। सड़क संकीर्ण हैं। वहीं गंगजला रेलवे ढाला भी अक्सर गिरे रहने के कारण जाम लगता है। नगर निगम द्वारा नाला सफाई करके बीच सड़क पर गंदगी छोड़ दी जाती है। लोग बदबू से परेशान रहते हैं। ऐसे में ग्राहक दुकान पर नहीं आते। नगर निगम द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। गंगजला चौक के व्यवसायियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान अपनी परेशानी बताई। 05 सौ से अधिक दुकानदार व्यवसाय करते गंगजला चौक के आसपास 04 जगहों के लिए निकलता है गंगजला चौक से रास्ता, रहता है हमेशा व्यस्त 07 बजे सुबह से रात के 10 बजे तक क...