भागलपुर, मई 5 -- सहरसा जिले का नवहट्टा प्रखंड मुख्यालय स्थित नवहट्टा बाजार सन् 1972 से चल रहा है। यहां 200 से अधिक दुकानें हैं, जिनसे प्रतिदिन लाखों का कारोबार किया जाता है। छह दशक पहले बने नवहट्टा बाजार में आज भी मुलभूत सुविधाओं की दरकार है। अतिक्रमण बाजार के विकास में बड़ा बाधक है। शौचालय नहीं होने से दुकानदारों और बाजार आने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है। बाजार में जैसे-तैसे ऑटो और ठेला लगा देने से दुकानदारों को नियमित परेशानी होती है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद में नवहट्टा बाजार के व्यवसायियों व स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं। साथ ही बाजार के विकास को लेकर कई सुझाव भी दिए। 19 सौ 72 से चल रहा है जिले के नवहट्टा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार 12 पंचायत व नगर पंचायत नवहट्टा के लोगों के लिए एकमात्र बाजार है नवहट्टा 01 करोड़ से अधिक का ...