भागलपुर, अप्रैल 30 -- तिवारी टोला चौक के पास आए दिन जाम के कारण स्थानीय व्यवसायियों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। आधे से अधिक सड़क को अतिक्रमित कर लिया गया है। सड़क संकीर्ण हो गई है। बड़ी गाड़ियां ट्रक, हाईवा एवं सवारी गाड़ी बस-टेम्पो का बाईपास इंट्री तिवारी टोला चौक ही है। इस कारण हर हमेशा जाम लगता है। बिना अतिक्रमण हटाए लाइट एवं अन्य पोल बीच सड़क पर गाड़ दिया गया है। बगल के कॉलेज में छात्रों का आना-जाना रहता है। लेकिन एक सार्वजनिक शौचालय भी नहीं बना है। व्यवसायियों ने हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान खुलकर अपनी समस्याएं बताईं। साथ ही इसके समाधान की मांग की। 05 सौ से अधिक छोटे एवं बड़े व्यवसायी जुड़े हैं तिवारी टोला चौक से 03 से चार घंटे दिन में रोज यहां लोग जूझते रहते हैं जाम की समस्या से 02 नो इंट्री का पॉइंट हैं तिवारी टोला, इस कारण भी यहा...