भागलपुर, दिसम्बर 10 -- - प्रस्तुति : गोपाल कृष्ण सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में मुख्य कोसी बांध की सड़क किनारे तेजी से फैलते अवैध निर्माण स्थानीय लोगों के लिए गंभीर चिंता का कारण बन गए हैं। उटेशरा कोसी बांध से भेलवा तक बांध की भूमि पर सैकड़ों स्थायी दुकानें खड़ी हो चुकी हैं, जिससे सड़क संकरी होकर आए दिन हादसों का कारण बन रही है। सरकारी नियमों के अनुसार बांध की संरचना के 50 मीटर दायरे में किसी भी स्थायी निर्माण पर प्रतिबंध है, पर यह प्रावधान केवल कागजों में सिमट गया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता और निरीक्षण की कमी से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। कई प्रभावशाली लोगों ने बांध भूमि पर कब्जा कर दुकानें बनाकर किराये पर दे दी हैं। इससे बाढ़ के दौरान विस्थापितों के लिए शरण स्थल समाप्त हो रहे हैं और बांध की सुरक्षा पर खतरा मंडरा र...