भागलपुर, मार्च 1 -- दो सदी पुराने बलवाहाट बाजार में सुविधाओं का अभाव है। हाल यह है कि बड़े व्यवसायी बाजार छोड़कर शहर का रुख करने लगे हैं। पिछले कुछ वर्षों में बाजार में बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ है। कारोबार तो बढ़ा लेकिन आज तक बुनियादी सुविधा मयस्सर नहीं हुई है। अतिक्रमण के कारण बाजार की सड़कें सिकुड़ गई हैं। व्यवसायियों ने कहा कि पर्याप्त सुविधा मिले तो बाजार में पुरानी रौनक लौट सकती है। 02 सदी पुराना बाजार समस्याओं के मकड़जाल में अभी तक है उलझा, नहीं हो पाया है विकास 18 से अधिक गांव व चार से अधिक पंचायत का है यह मुख्य बाजार, रोज रहती है भीड़ 02 बैंक की शाखा नहीं रहने से यहां के व्यवसायियों को हो जाती है परेशानी मरी बख्तियारपुर प्रखंड का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बलवाहाट दो सदी से व्यावसायिक केंद्र रहा है। बावजूद यह बाजार अपने वजूद को बनाए रखने के लिए...