भागलपुर, दिसम्बर 3 -- बनगांव नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाला ऐतिहासिक बरियाही बाजार इन दिनों भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से कराह रहा है। एनएच 107 बाईपास और एनएच 327 ई जैसे दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े इस बाजार से रोजाना हजारों बड़े-छोटे वाहन गुजरते हैं, लेकिन अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, जर्जर नाला और सड़क पर अनियंत्रित वाहन खड़ा करने जैसी समस्याओं ने बाजार की रफ्तार पूरी तरह थाम दी है। बरियाही बाजार की तंग गलियों और मुख्य चौक पर स्थिति इतनी बदहाल हो गई है कि दो बड़े वाहनों का आमने-सामने आ जाना घंटों के जाम का कारण बन जाता है। त्योहारों के मौसम में तो स्थिति और विकराल हो जाती है। दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे फ्लैंक पर कब्जा, ऑटो-टोटो का बिना नियम के स्टैंड बनाकर खड़े रहना, और सार्वजनिक सुविधाओं का अभाव ये सभी कारण समस्या को और गहर...