भागलपुर, जुलाई 18 -- प्रस्तुति: श्रुतिकांत शिक्षा के लिए विद्यालय तो है लेकिन शिक्षक व वर्ग कक्ष की कमी है। एक शिक्षक भला कैसे 160 छात्राओं की भविष्य के संवार सकता है। वह भी 11वीं और 12वीं के। सहरसा, जिला मुख्यालय स्थित पूरब बाजार राजकीय कन्या उच्च विद्यालय स्थापना के 31 साल बाद भी बेहतरीन नहीं हो पाया। 12 सौ छात्राओं वाले इस स्कूल में सिर्फ दो कमरे है। इसके अलावा एक स्मार्ट क्लास है। वही एक कमरे में प्रधानाध्यापक कार्यालय है। विद्यालय की 11 वीं और 12 वीं की छात्राओं को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भारी कमी है। सूबे के 20 विद्यालय में शामिल राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पूरब बाजार का हाल बेहाल है। दो कमरे में चार वर्ग का संचालन हो रहा है। जबकि विद्यालय में कुल नौ सौ 44 छात्राएं नामांकित है। वही दूर शिक्षा बीबीओएसई के तीन सौ छात्र-छात्र...