भागलपुर, मई 15 -- 2 हजार से अधिक लोग कचरा फेंकने के कारण प्रभावित 42 एवं 43 वार्ड संख्या के लोगो को होती है।परेशानी 2 वर्षो से अधिक कचरा को नगर निगम सुलिंदबाद में कर रहा है डंप प्रस्तुति : गुलशन कुमार शहर को साफ रखने एवं नगर निगम में मिलने वाली सुविधाएं से आज भी लोग वंचित हैं और इसमें सुधार की आस लगाए बैठे हैं। स्थानीय ग्रामीण एवं राहगीरों ने इसको लेकर अब आवाज उठाना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि सुलिंदबाद होते हुए हर हमेशा वरीय अधिकारियों एवं नेताओं का आना जाना पड़ता है। सभी इस समस्या से वाकिफ हैं। फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वर्षो से हर दिन सुबन शाम शहर के विभिन्न स्थानों की गंदगी, मेडिकल किट एवं अन्य कचरे को लाकर सुलिंदबाद सड़क किनारे फेंका जा रहा है। इससे होने वाले दुष्प्रभाव से हमलोग परेशान हैं। इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा...