भागलपुर, जुलाई 27 -- पड़री में नल जल योजना की परेशानी 8 वार्ड में से मात्र चार में ही नल जल की मिल रही सुविधा 5 से 8 वार्ड तक अभी तक नहीं हुआ आज तक कोई काम 02 दशक पूर्व एनएच के किनारे लगायी गयी थी जलमीनार प्रस्तुति: विजय झा पड़री पंचायत क्षेत्र के लोग आज भी शुद्ध पेयजल की सुविधा से वंचित हैं। मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना लागू किए जाने के वर्षों बाद भी यहां आधे से ज्यादा आबादी चापाकल के दूषित पानी पर निर्भर है। पंचायत के 8 वार्डों में से केवल 4 वार्डों तक ही नल जल की सुविधा पहुंच पाई है। बाकी वार्ड के लोग आज भी जल संकट और अशुद्ध भूजल से उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अधूरे नल जल संयंत्रों को चालू कराने को लेकर वे जिला और पटना स्थित पीएचईडी कार्यालय तक दौड़ लगा चुके हैं, फिर भी कोई सु...