भागलपुर, जून 22 -- प्रस्तुति : श्रुतिकांत जिला मुख्यालय स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर रोड मिनी होलसेल के नाम से भी जाना जाता है। लगभग सौ से अधिक दुकान इस सड़क में है। जहां जिला मुख्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-छोटे व्यापारी और दुकानदार बड़े होलसेल से कुछ ही अंतर पर समान खरीदने आते हैं। लाखों का कारोबार भी प्रतिदिन होता है। लेकिन इस मिनी होलसेल रोड में सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। पीने के लिए पानी और शौचालय की आवश्यकता महसूस होने पर दुकानदार, ग्राहक सभी को दाएं-बाए झांकने की मजबूरी है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद में यहां के व्यवसायियों ने कहा कि नारकीय स्थिति में यहां पर व्यापार करने के लिए मजबूर हैं। सुविधा कुछ भी नहीं है। शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर रोड मिनी होलसेल के नाम से भी जाना जाता है। लगभग सौ से अधिक दुकान इस सड़क में है। जहां जिला मुख...