भागलपुर, मई 5 -- बाबा मट्टेश्वर धाम कांठो बलवाहाट: आस्था, परंपरा और श्रद्धा का केंद्र हरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कांठो बलवाहाट में स्थित बाबा मट्टेश्वर धाम एक प्राचीन और अत्यंत श्रद्धेय शिव मंदिर है, जहां दूर-दराज़ से श्रद्धालु भगवान मट्टेश्वर के दर्शन और जलाभिषेक के लिए आते हैं। यह धाम क्षेत्रवासियों की गहरी आस्था का प्रतीक है, जहां सावन, भादों के महीने और महाशिवरात्रि पर विशेष भीड़ उमड़ती है। प्राकृतिक वातावरण और धार्मिक भावनाओं से परिपूर्ण यह स्थल जनसहभागिता और आध्यात्मिक एकता का भी उदाहरण है। वावजूद इसका अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। पर्यटन स्थल बनाने की मांग की जा रही। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शिव सर्किट से जोड़ने की पहल भी नहीं की गई है। सहरसा। कोसी अंचल के हृदयस्थल सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थित क...