पूर्णिया, जुलाई 6 -- प्रस्तु़ति: श्रुतिकांत जिला मुख्यालय के समाहरणालय रोड स्थित जर्जर भवन में संचालित एएनएम स्कूल की छात्राओं को अनहोनी की आशंका के चलते स्कूल सह छात्रावास भवन छोड़कर पारा मेडिकल संस्थान में पढ़ाई जारी रखनी पड़ी। जर्जर भवन, बारिश में जलजमाव, और सांप-कीड़े के डर से विभिन्न जिलों की 84 छात्राएं वहां से पारा मेडिकल संस्थान में शिफ्ट हो गईं, जो बालिका शिक्षा के दावों को कटघरे में खड़ा करता है। हिन्दुस्तान के 'बोले सहरसा' संवाद के दौरान छात्राओं ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। बेटी पढ़े, बेटी बढ़े' का नारा बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा दिया गया था, लेकिन सहरसा में यह नारा दम तोड़ता नजर आ रहा है। जिला मुख्यालय स्थित बालिका शिक्षा के लिए संचालित सभी महाविद्यालय और विद्यालय की स्थिति बदतर है, जिस ओर किसी जनप्रतिनिध...