भागलपुर, जुलाई 9 -- प्रस्तुति: राजेश कुमार सिंह सत्तरकटैया प्रखंड के मध्य विद्यालय पुरीख को टेन प्लस टू में उत्क्रमित तो कर दिया गया है, लेकिन वर्तमान समय में यहां जगह की काफी कमी और बच्चों की संख्या अत्यधिक होने के कारण तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। हालात यह हैं कि विद्यालय के सभी बच्चे एक साथ पंक्तिबद्ध होकर न तो प्रार्थना कर पाते हैं और न ही योग सहित अन्य गतिविधियां। यहां की छात्राओं ने अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि स्कूल में सुविधाओं की घोर कमी है, जिस पर विभाग को ईमानदारी से ध्यान देना चाहिए। मध्य विद्यालय पुरीख को टेन प्लस टू में उत्क्रमित तो कर दिया गया है, लेकिन वर्तमान समय में यहां जगह की काफी कमी और बच्चों की संख्या अत्यधिक होने के कारण तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। हालात ये हैं कि व...