भागलपुर, जुलाई 11 -- प्रस्तुति: रजनीश कुमार राजन नगर पंचायत नवहट्टा में प्रस्तावित नगर प्रशासन भवन निर्माण कार्य के लिए स्थल का चयन नगर पंचायत मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर दूर किया गया है। नपं के वार्ड 13 स्थित पिपररही गांव के समीप नगर पंचायत नवहट्टा के सभी प्रशासनिक कार्य व अधिकारी, कर्मियों सहित जनप्रतिनिधियों के लिए बनने वाले भवन निर्माण कार्य के लिए जमीन का आवंटन अंचल द्वारा कर दिया गया है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद में स्थानीय लोगों ने कहा कि कार्य कराने में लोगों को काफी परेशानी होगी। नवहट्टा नगर पंचायत में प्रस्तावित नगर प्रशासन भवन निर्माण कार्य के लिए स्थल का चयन नगर पंचायत मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर दूर वार्ड नं 13 स्थित पिपररही गांव के समीप किया गया है। नगर पंचायत नवहट्टा के सभी प्रशासनिक कार्य व अधिकारी कर्मियों सहित जनप्रत...