पूर्णिया, जून 24 -- प्रस्तुति: राजेश कुमार सिंह वृहत्तर पंचगछिया सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के मछुआरों की दशा बदलने के लिए आज भी सरकारी स्तर पर पहल की आवश्यकता है। बिहरा पटोरी बाजार में मछली का एक बड़ा बाजार सजता है, लेकिन जगह की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर रोज यह बाजार सुबह में जहां मुख्य सड़क के किनारे लगता है। वहीं शाम के समय बाजार से पश्चिम की दिशा में जाने पर एक खाली पड़े जगह में लगता है। एक जगह पर समुचित व्यवस्था नहीं होने से मछुआरों को मछली बाजार लगाने में काफी परेशानी होती है और समय की भी बर्बादी होती है। हिन्दुस्तान के बोले सहरसा संवाद के दौरान मछुआरों ने अपनी परेशानी साझा की और समाधान के उपाय भी सुझाए। बिहरा पटोरी बाजार में मछली का एक बड़ा बाजार सजता है लेकिन जगह की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण व्यवासायियों का व्यवसाय अप...