भागलपुर, अप्रैल 20 -- एक हजार से अधिक तालाब हैं अनुमण्डल में जिसमें 75 तालाब हैं सरकारी 20 क्विंटल मछली रोज खपत है सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में 70 प्रतिशत अनुदान विपणन किट देने पर योजना के तहत है सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में देसी मछली के लिए प्रसिद्ध है। बरसों से यहां की स्वादिष्ट मछलियां अंतर जिला के मछली बाजारों में महंगे मूल्य में मिलती है। लेकिन बदलते वक्त के साथ मछली के खाने वाले शौकीनों का इजाफा होने के कारण अंतर प्रदेश से भी मछलियां यहां मंगाई जाती है। बावजूद यहां की देसी मछलियां मछली बाजार में आते ही अधिक मूल्य में जल्दी बिक जाती है। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में चौक, चौराहे या सड़क किनारे मछली दुकान लगाई जाती है। सिमरी बख्तियारपुर में वृहत मछली बाजार नहीं है। इस कारण यहां के मछली पालकों एवं मछली विक्रेताओं को परेशानियों का सामना ...