पूर्णिया, जुलाई 29 -- प्रस्तुति : अनुज कुमार सिंह सोनवर्षा राज क्षेत्र के मैना और शाहमौरा गांवों में स्थित मां भगवती के मंदिर श्रद्धा, आस्था और दिव्य चमत्कार का अद्वितीय प्रतीक हैं। ये दोनों शक्तिपीठ न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र हैं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और स्थापत्य गरिमा के लिए भी विशेष महत्व रखते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि इन मंदिरों को आधिकारिक रूप से पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जाए, जिससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिले, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई दिशा मिल सके। आसक्ति साधना की परंपरा और मां भगवती मंदिर की उपेक्षाशक्ति साधना की परंपरा आदि काल से चली आ रही है, जिसका जीवंत उदाहरण सहरसा जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड में देखने को मिलता है। यहां स्थित दो प्रमुख शक्तिपीठ- मैना गांव का मां विषहरा भगवती स्थान और शाहमौरा...