भागलपुर, अगस्त 24 -- तटबंध के भीतर के लोगों की परेशानी 1954 में कोसी नदी पर बना था तटबंध 07 महीने साल के नदी पार करने के लिए लोगो को नाव पर निर्भर रहना पड़ता 75 हजार लोगों की जीवनरेखा दांव पर नवहट्टा प्रखंड में तटबंध के भीतर बसी सात पंचायतों के हजारों लोगों के लिए आज भी आवागमन एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। वर्ष 1954 में कोसी नदी पर तटबंध बनने के बाद से हाटी, बकुनिया, केदली, डरहार, नौला, सत्तौर और आंशिक शाहपुर पंचायत के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय और अन्य हिस्सों में जाने के लिए नाव और जर्जर सड़कों पर निर्भर रहना पड़ता है। साल के सात महीने ग्रामीण नाव से नदी पार करते हैं जबकि बाकी महीनों में टूटी-फूटी सड़कों और रेत भरी धारा को पैदल पार करना उनकी मजबूरी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्षों पहले शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य अबतक अधूर...