भागलपुर, जून 3 -- नहर में पानी नहीं छोड़ने से परेशानी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के नहरों का सालों से पानी के बहाव न होने से बदहाल बना वितरणी। सभी वितरणी से जलापूर्ति नहीं होना दूर्भाग्यपूर्ण वितरणी से जलापूर्ति नहीं होने से किसानों के सामने सिंचाई की समस्या गंभीर बनी है। क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि क्षेत्र के विभिन्न वितरणी कुसहा त्रासदी के बाद से सूखी पड़ी है। इस वितरणी से प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के किसानों की खेती प्रभावित हो रही है और सिंचाई करने के लिए पंप सेट व अन्य संसाधनों का सहारा लेने की विवशता बनी रहती है। ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। लघु सिंचाई विभाग सहित पदाधिकारी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। कुशहा त्रासदी के बाद सोनवर्षा राज के मुख्य बेलदौड प्रशाखा और बडगांव वितरणी में पानी नहीं छो...