भागलपुर, जून 23 -- प्रस्तुति: राजेश कुमार सिंह जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के नरई रामपुर में प्राथमिक विद्यालय नहीं रहने से यहां के बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। उन्हें गांव से ढ़ाई किलोमीटर दूर स्कूल पैदल ही जाना पड़ता है। हर मौसम में बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी होती है। विद्यालय दूर होने के कारण दर्जनों ऐसे बच्चे हैं जो जाने से कतराते हैं। हिन्दुस्तान के बोले सहरसा संवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि गांव में विद्यालय स्थापना कर दी जाती है तो यहां के बच्चों को पढ़़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। जिससे यहां के बच्चों को भी घर में ही पढ़ाई की सुविधा मिलेगी और उनका भी भविष्य भी उज्ज्वल होगा। इससे ड्राप आउट बच्चों की संख्या में भी कमी आएगी। नरई रामपुर गांव के बच्चों को स्कूल जाने में लगभग ढ़ाई किलोमीटर का रास्ता करना पड़ता है सफ...