भागलपुर, जून 30 -- प्रस्तुति : विजय कुमार झा कहरा प्रखंड के बनगांव स्थित परमहंस लक्ष्मी नाथ गोसाई की कुटिया इस क्षेत्र में सिद्ध पीठ के रूप में विख्यात है। आस्था है कि स्मरण मात्र से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं। पूजा-अर्चना के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं। वर्ष भर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। बावजूद इसके, इस स्थल का अबतक समुचित विकास नहीं हो पाया है। हिन्दुस्तान के 'बोले सहरसा' संवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि इसे धार्मिक सर्किट में शामिल कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए, तो क्षेत्र सहित जिले का व्यापक विकास होगा। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। कोसी क्षेत्र में सिद्ध पीठ के रूप में विख्यात इस स्थल की ख्याति देश सहित नेपाल में भी है। पर्यटन स्थल के रूप ...