भागलपुर, मई 6 -- 2 सौ से अधिक दुकानदार हैं सुभाष चौक के आस पास 2 से 3 घंटे हर दिन लगता है जाम रोजाना 5 से 6 जगहों के लिए एक मिलता है सुभाष चौक से सुभाष चौक के आसपास जल जमाव एवं जाम की समस्या से स्थानीय ग्रामीण,दुकानदार,एवं राहगीर को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यवसायियों ने बताया कि हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जाता है। सड़क पर डेढ़ से दो फीट पानी लग जाता है।दुकान एवं घर में पानी घुस जाता है। सड़क पर लगा पानी दो से तीन दिन तक जमा रहता है लेकिन इस पर नगर निगम एवं जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। दुकानदार एवं स्थानीय लोगों ने हिन्दुस्तान संवाद में अपनी परेशानी बयां करते हुए इसका स्थायी समाधान निकालने का मांग की है। शहर नगर निगम क्षेत्र में बदल गया है। लेकिन सुभाष चौक आज भी उपेक्षा का शिकार बन...