भागलपुर, अप्रैल 28 -- 25 सालों से यहां पर ओवरब्रिज का दुकानदार कर रहे इंतजार 05 सौ से हजार रुपए भी प्रतिदिन नहीं हो पाती आमदनी 01 सौ से अधिक स्थायी व फुटकर दुकान चलाते हैं लोग शहर के पुराना बाजार में विख्यात प्रशांत रोड बाजार का आज तक विकास नहीं हो पाया है। जाम के कारण सुबह से ही यहां का व्यवसाय कराहता रहता है। जबकि पास में दुर्गा मंदिर, स्टेशन, बस स्टैण्ड, सिनेमा हाल रहने से यहां पर लोगों की आवाजाही हमेशा होती रहती है। रात में भी यह रोड शांत नहीं रहता है। फिर भी यहां के व्यवसायी प्रशासनिक उपेक्षा का रोना रो रहे हैं। हिन्दुस्तान के साथ संवाद में यहां के व्यवसायियों ने अपनी समस्याएं गिनायी। प्रशांत सिनेमा रोड में बसे सैकड़ों दुकानदार आज भी नगर निगम एवं जिला प्रशासन की उपेक्षाओं का शिकार हैं। दुकानदारों ने अपनी परेशानियों को साझा करते हुए क...