भागलपुर, जून 8 -- गांधी पथ के वासियों की परेशानी प्रस्तुति : गुलशन कुमार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 39 गांधी पथ व हाथी टोला में जलजमाव के कारण घरों से निकलना मुश्किल रहता है। शहर के विभिन्न जगहों के नाली का गंदा पानी आकर सराही से साहू भवन जाने वाले मार्ग में जमा होकर सड़क पर तीन से चार फीट जमा रहता है। गंदा पानी बदबू दे रहा है। ऐसे में कई संक्रमण बीमारी फैलने का डर सताते लगा है। लोगों को यदि नाली का पानी बहाने से रोकते हैं तो वो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। नगर आयुक्त एवं महापौर को इस समस्या का सामूहिक रूप से लिखकर आवेदन दिए हैं। पर अबतक स्थिति बदतर ही है। यहां के लोगों ने अपनी समस्याएं हिन्दुस्तान के बोले सहरसा के संवाद में सुनाईं। हर में बसे हजारों की आबादी आज भी क्षेत्र के विकास की ओर टकटकी लगाकर बैठे हुए है। सरकारी दफ्तर से लेकर जनप्रति...