भागलपुर, जुलाई 20 -- प्रस्तुति: राजेश कुमार सिंह पंचगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ममता कार्यकर्ताओं ने सरकार से अपनी समस्याओं का समाधान करने की अपील की है। उनका कहना है कि उन्हें नियमित वेतन मिलना चाहिए, क्योंकि महंगाई के इस दौर में केवल प्रोत्साहन राशि उनके परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पर्याप्त नहीं है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद में ममता कार्यकर्ताओं ने सरकार से न सिर्फ वेतन और पेंशन की सुविधा देने की मांग की है, बल्कि अस्पताल में उनके लिए मूलभूत सुविधाओं की भी अपील की है। पंचगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ममता कार्यकर्ताओं ने सरकार से अपनी समस्याओं का समाधान करने की अपील की है। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें नियमित वेतन देने के बजाय केवल प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, जो कि अब उनके परिवार के भरण-पोषण के ...