भागलपुर, सितम्बर 14 -- बनगांव के पशुपालकों की परेशानी 06 दशक से भवन विहीन है यह पशु अस्पताल 01 चिकित्सक के भरोसे है प्रखंड स्तरीय यह अस्पताल 05 किलोमीटर पैदल आना पड़ता है बीमार पशुओं को आजादी के छह दशक बाद भी जिले के बनगांव स्थित प्रथम वर्गीय प्रखंड स्तरीय पशु अस्पताल के पास न तो अपनी जमीन है और न ही भवन। अस्पताल फिलहाल बनगांव गौशाला परिसर स्थित एक जर्जर सरकारी भवन में संचालित हो रहा है, जिसकी स्थिति बेहद दयनीय है। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकने लगता है और आवश्यक दवाइयों व कागजातों को प्लास्टिक से ढककर सुरक्षित रखना पड़ता है। यह विडंबना है कि एक ओर सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने की बातें करती है, वहीं इस पुराने अस्पताल के लिए स्थायी भवन की व्यवस्था तक नहीं हो पाई है। प्रखंड के विभन्नि पंचायतो...