भागलपुर, सितम्बर 7 -- बनगांव नपं के लोगों की परेशानी 04 साल बाद भी नगर पंचायत कार्यालय को स्थायी भवन नहीं 15 अगस्त को हुए मेला उद्घाटन समारोह में भी इस मांग को खुले तौर पर उठाया गया। 19 वार्डों में बरियाही बाजार, नौलखा, खान पट्टी और कमलपुर जैसे बड़े इलाके शामिल हैं। बनगांव नगर पंचायत का गठन हुए चार वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन आज भी यहां का कार्यालय अस्थायी रूप से गोसाई जी कुटी परिसर स्थित गो. लक्ष्मीनाथ संग्रहालय भवन से ही संचालित हो रहा है। थाना के समीप पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध होने के बावजूद अब तक स्थायी कार्यालय भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। नतीजा यह है कि वार्डों के लोग बरियाही बाजार, नौलखा, खान पट्टी और कमलपुर के ग्रामीण लंबा सफर तय कर कार्यालय पहुंचने को मजबूर हैं। दूसरी ओर धार्मिक न्यास की जमीन पर बने इस अस्थायी कार्यालय के कारण ...