भागलपुर, जून 25 -- प्रस्तुति : गुलशन कुमार शहर विकसित हो रहा है, लेकिन नगर निगम क्षेत्र के लोगों की समस्याएं आज भी कम नहीं है। जलजमाव, शुद्व पेयजल, सड़क व नाली का घोर अभाव है। उन्हें यदि घर से कहीं बाहर निकलना होता है तो पानी से ही होकर गुजरना पड़ता है। हल्की बारिश में भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जहां सड़क पर दो से तीन फीट पानी लग जाता है। यह पानी महीनों भर सड़क पर जमा रहता है। जिससे स्थानीय लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने का डर सताते रहता है। नगर निगम को मामले की जानकारी देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है। ऐसे में लोगों ने हिंदुस्तान के बोले सहरसा संवाद के दौरान अपनी समस्यां साझा की और समाधान के उपाय सुझाए। गांधी पथ सत्संग मंदिर से लेकर सरही जाने वाली मार्ग में हर हमेशा जल जमाव रहने के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो ग...