भागलपुर, अगस्त 26 -- 1 लाख 89 हजार से अधिक है प्रखंड की आबादी 11 पंचायतें हैं सलखुआ प्रखंड में 4 पंचायतें तटबंध के भीतर स्थित हैं जिले का सलखुआ प्रखंड जो कोसी नदी की विभीषिका झेलने के बावजूद घनी आबादी वाला इलाका है, आज भी एक अदद विवाह भवन से वंचित है। यहां कुल 11 पंचायतें हैं, जिनमें से 4 पंचायतें तटबंध के भीतर स्थित हैं। गांवों में रहने वाले गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार अपनी बेटियों की शादी के लिए सबसे बड़ी मुश्किल जगह की तलाश को मानते हैं। मजबूरी में कभी स्कूल के बरामदे में, तो कभी खुले आसमान के नीचे विवाह संपन्न कराना पड़ता है। जबकि संपन्न वर्ग शहर जाकर बैंक्वेट हॉल में शादियां कर लेता है। सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत हर पंचायत में स्थायी विवाह भवन बनाने की घोषणा जरूर की है, लेकिन सलखुआ के लोगों को अभी तक इसका लाभ न...