भागलपुर, अप्रैल 13 -- 01 हजार किसान पानी के लिए परेशान 02 सौ रुपये प्रतिघंटा खर्च आता पटवन में 06 गांव में सैकड़ों एकड़ में होती है।सब्जी की खेती। सरकार द्वारा किसानों के खेतों तक पानी पहुचाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण किसान खेती के समय पानी से वंचित हो जातें हैं। किसानों ने बताया कि सैकड़ो एकड़ में सब्जी एवं अन्य फसल की खेती करते हैं। लेकिन उसमें पानी देने के लिए उनका दम टूट जाता है। आए दिन डीजल की कीमतों में उछाल हो रहा है। दूसरी तरफ सिचाईं विभाग के द्वारा लगाए गए स्टेट बोरिंग वर्षो से बंद है जिस कारण किसान दो सौ रुपये प्रति घंटे के हिसाब से निजी बोरिंग के माध्यम से पटवन करते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यदि बंद पड़े स्टेट बोरिंग को चालू करवाकर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचा दे...